Advertisement

मौसम सामान्य होते ही बद्रीनाथ को छोड़ राज्य के सभी धामों की यात्रा ने रफ्तार पकड़ी


ऋषिकेश, 20 अक्टूबर । मौसम खुलते ही गंगोत्री यमुनोत्री के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा भी मंगलवार से शुरू हो गई है। आठ हजार तीर्थयात्री   सोनप्रयाग, लिंचोली, से बेसकेंप केदारनाथ के लिए रवाना हुए। मंदिर में तीर्थयात्री दर्शनकर रहे हैं। यह जानकारी देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने देते हुए बताया कि यमुनोत्री धाम हेतु यात्रा कल से शुरू हो चुकी है।

जहाँ अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके है। परंतु श्री बदरीनाथ धाम के लिए जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण आज भी यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग कल से टंगड़ी,बेनाकुली, लामबगड़, आदि स्थानों में मलवा आने से अवरूद्ध है। विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है।
मार्ग खुलने में कुछ समय लगने की संभावना है मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा कार्य जारी है। फिलहाल बारिश रूक गयी है। जबकि गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गयी है। जहां सुक्खी टाप में जिला प्रशासन ने अथक प्रयास कर अवरूद्ध सड़क मार्ग बहाल कर दिया गया है ।

जिसके चलते तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। गौड़ ने यह भी बताया किउत्तराखंड चारधामों के सभी मंदिरों / देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही हे।कपाट खुलने से अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *