ऋषिकेश 2 नवंबर । – मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक लायन पंकज चंदानी एवं चाहत चोपड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि मानसी ग्रेवाल ने मिस ऋषिकेश का क्राउन अपने नाम किया एवं साक्षी पैन्यूली ने द्वितीय स्थान एवं मेघा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लायंस क्लब दीपावली मेले में पहली बार रॉयल Chef प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसे ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी नितिन गुप्ता ने किया। जिसे रीमा जैन ने अपने नाम किया।
अलग-अलग कार्यक्रम के संयोजक मीडिया प्रमुख सुमित चोपड़ा द्वारा बताया गया कि मेहंदी प्रतियोगिता में तानिया रेखी प्रथम एवं जूनियर डांस में देविका रावत सीनियर डांस में राहुल घोष एवं हेल्दी बेबी में कनिष चंदानी, फैंसी ड्रेस में आराध्या बंसल, सिंगिंग प्रतियोगिता में अमन भट्ट एवं ग्रुप डांस में मयंक आर्ट स्टूडियो ने अपना नाम अंकित किया।
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी क्लब द्वारा लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार एक मोटरसाइकिल द्वितीय पुरस्कार एक एलइडी टीवी तृतीय पुरस्कार एक माइक्रोवेव ओवन चतुर्थ पुरस्कार एक होम थिएटर एवं पंचम पुरस्कार एक इंडक्शन कुकटॉप रखा गया।
क्लब उपाध्यक्ष लायन मयंक गुप्ता ने लकी ड्रा के नंबर सांझा किए।
1st 11144
2nd 11478
3rd 10140
4th 11730
5th 12649
कार्यक्रम में क्लब के सभी मेंबरों ने एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
Leave a Reply