रंगोली प्रतियोगिता में रोहित, अभिनव, सुशान्त की टीम प्रथम
– पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाई गई इको फ्रेंडली दीपावली
ऋषिकेश 02नवंबर , । पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में इको फ्रेंडली दीपावली मनायी गयी। इस अवसर पर दीप सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता एवं निष्प्रयोज्य सामग्री से वस्तु निर्माण प्रतियोगिता ने बच्चों ने अपना हुनर दिखाये जाने के साथ लोकल लोकल को बढ़ाए जाने के साथ स्वदेशी उत्पाद अपनाए जाने का संदेश भी दिया।
मंगलवार को पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर विरेन्द्र कंडारी, समिति के पूर्व सदस्य राकेश पुरी, विद्यालय के पूर्व छात्र संदीप व्यास, विद्यालय के प्रबन्धक हर्षमणि व्यास व प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कहा कि दीपावली का त्योहार हमें अंधेरे से लड़ने का संदेश देता है। हमें किसी भी त्यौहार को मनाते हुए उसके कल्याणकारी भावों को भी समझना चाहिए।
इस अवसर पर दीप सज्जा प्रतियोगिता बाल वर्ग में रोहित, अभिनव, सुशान्त की टीम ने प्र्रथम स्थान, गौरव, ऋषभ की टीम ने द्वितीय स्थान तथा विक्की, अंकित राणा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में केशव हवलादार, मानवेन्द्र, अभिषेक की टीम ने प्रथम स्थान, आयुष सिंह नेगी, अंकुश व अंकित की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तरुण वर्ग में सत्यम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता बाल वर्ग में प्रियांशु चैहान ने प्रथम स्थान, अनीश जोशी की टीम ने द्वितीय स्थान तथा आर्यन सेमवाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में आशीष गुप्ता की टीम ने प्रथम स्थान तथा जय सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में सत्यम की टीम ने प्रथम स्थान, अमन उनियाल की टीम ने द्वितीय स्थान तथा अंदित्य रावत की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रा मैटेरियल से बनी वस्तु प्रतियोतिगा बाल वर्ग में अमन भट्ट की टीम ने प्रथम स्थान, अक्षत उनियाल की टीम ने द्वितीय स्थान तथा हिमांशु कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में विष्णु, सौरभ की टीम ने प्रथम स्थान, निमेष की टीम ने द्वितीय स्थान तथा अरुण डोभाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जोशी, दुर्गा प्रसाद नौटियाल व विक्रम सिंह ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश सकलानी,, बीरेन्द्र किशोर गौड, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, बिशन सिंह, दिवीशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply