ऋषिकेश, 03 नवम्बर ।थाना नरेंद्रनगर में स्थापित जनपद के पहले बालमित्र थाने में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली तथा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।
बुधवार को तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा बाल मित्र थाना नरेन्द्रनगर में स्थानीय छात्र-छात्राओं,अध्यापकों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नरेन्द्रनगर क्षेत्र के 80-90 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के अधिकारों के साथ-साथ महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये गये ।
कार्यशाला में रविन्द्र कुमार चमोली,क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, प्रदीप पंत, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर,अविनाश भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुशील बहुगुणा, सदस्य बाल कल्याण समिति, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply