Advertisement

मायाकुंड बस्ती के निवासियों के साथ अविरल ने कराया दिवाली अविरल वाली थीम पर कूड़ा-दान अभियान


ऋषिकेश 03 नवंबर।  प्रोजेक्ट अविरल (अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट, जी०आई० ज़ेड०, साहस एनजीओ तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजना) ऋषिकेश शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत अविरल ने नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर वार्ड संख्या 7 में घरेलू कचरे के उचित समाधान पर दिवाली अविरल वाली थीम पर कूड़ा दान अभियान चलाया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में पांच दिन पूर्व सभी झुग्गियों को अविरल-बैग बाँटा गया और उनसे अपना सूखा कचरा पांच दिनों तक इकठ्ठा करने को कहा गया । आज उन्हें सूखे कचरे के बदले राशन, मिठाई, मिट्टी के दिए इत्यादि दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए दिया गया । इस दौरान 120 घरों से 140 कि ग्रा सूखा कचरा लेकर स्वच्छता केंद्र भेजा गया। कार्यक्रम का समापन एक अवैध डंपिंग के स्थान पर स्वच्छता सन्देश देता हुआ बोर्ड लगा कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह एवं कचरे के प्रति जागरूकता सराहनीय रही।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय पार्षद  मनीष बेनवाल द्वारा वितरण करा कर की गयी जबकि नगर निगम के स्थानीय सुपरवाईजर  महेंद्र  तथा अन्य स्वच्छता प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा ।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर स्थानीय सहयोगी निवासियों को सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अविरल ने कचरे को मिला कर फेंकने के दुष्प्रभाव एवं गंगा पर होने वाले दुष्परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की। स्थानीय नागरिकों ने अविरल को बताया की अब से सूखे कचरे को इधर-उधर फेंकने के स्थान पर एक जगह इकट्ठा कर के सही जगह फेंकेंगे ।
अविरल ने बताया की हम पहले भी ऐसे आयोजन करते रहे हैं एवं भविष्य में भी लोगों को अपने उद्देश्य से जोड़ने के लिए हम ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत ऋषिकेश नगर निगम व प्रोजेक्ट अविरल के माध्यम से ऋषिकेश की कूड़ा प्रबन्धन प्रक्रिया और नागरिकों के कचरे के प्रति व्यवहार एवं आदतों में अधिक सुधार की आशा की जा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *