ऋषिकेश,0 9 दिसम्बर । बृहस्पतिवार की सुबह आईडीपीएल पुलिस चौकी के अंतर्गत गोल चक्कर के निकट एक 28 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया है।जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को जंगल में लकड़ी मिलने गई महिलाओं ने सूचना दी की एक लड़की की लाश जंगल में पड़ी है जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना दी ।
लेकिन उसका कोई भी पता नहीं लगा जिसके बाद झाड़ियों में खोजबीन करने के बाद एक पर्स बरामद हुआ जिसमें से पुलिस को हरिद्वार से उड़ीसा जगन्नाथ पुरी जाने वाली ट्रेन का एक टिकट 9 सितंबर 2021 का भी मिला है लेकिन वह टिकट कैंसिल हो चुका था जिसमें युवती का नाम आरती भोई उम्र 28 वर्ष लिखा है, जिसके गले में पड़ी चुन्नी से फांसी लगाकर युवती की मौत होना बताया गया है।
जबकि उसके अन्य शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं है, यह शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है ।क्योंकि उसके शरीर में कीड़े भी पड चुके हैं। जिसकी हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
जिसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल भी पहुंच गये है।
Leave a Reply