ऋषिकेश ,13.दिसम्बर । लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत बैराज चीला मोटर मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवार युवको की सामने से आ रही कार से टकरा जाने पर मौत हो गई। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार की शाम को 7:00 बजे के लगभग बैराज चीला से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ऋषिकेश की ओर आ रहे थे ।
कुनांऊ पुलिया के निकट सामने से आ रही एक कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
जिनकी पहचान संदीप कुलियाल उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेम दत्त कुलियाल निवासी चीनी गोदाम 14 बीघा कैलाश गेट मुनी की रेती और दिगंबर प्रसाद गोनियाल उम्र 30 वर्ष पुत्र सुंदर लाल निवासी गोहरी माफी रायवाला फोटोग्राफर के रूप में की गई है ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Leave a Reply