ऋषिकेश,16 दिसम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में पुलिस द्वारा अपनी मां व पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट ,गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि शकुंतला देवी पत्नी सत्यनारायण निवासी 154 बनखंडी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली मे दी गई एक लिखित तहरीर में अपने पुत्र रवि कुमार द्वारा खुद के साथ व अपनी पत्नी कुसुम लता के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने व जान से मारने की बात कही गई है ।
इसके आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर रवि कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया गया| पुलिस ने बताया कि रवि कुमार द्वारा 15 दिसंबर की रात्रि को शराब के नशे में अपनी माता एवं अपनी पत्नी के साथ मारपीट गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी ।
शकुंतला देवी के द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने के पश्चात अभियुक्त रवि कुमार के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।आज को वादिनी के द्वारा लिखित तहरीर देने के पश्चात अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply