Advertisement

आप पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं , परंतु सरकार बनाने की चाबी उनके हाथ में रहेगी – राजेंद्र पाल


ऋषिकेश,30 जनवरी  ।दिल्ली सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, परंतु सरकार बनाने की चाबी उनके हाथ में रहेगी। आप उत्तराखंड में दिल्ली के मॉडल को जनता के बीच स्थापित करेगी ।

यह बात आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दिल्ली सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कही, उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है ,कि उत्तराखंड के बेरोजगार नवयुवक लगातार पलायन कर रहे है, जिन्हें रोके जाने का कार्य आम पार्टी करेंगी।

इसी के साथ महिलाओं को ₹1000 दिए जाएंगे, इसका वायदा आप पार्टी ने किया है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में स्थापित किए जाने की बात भी कही, उनका कहना था कि उत्तराखंड में आप पार्टी ने लोगों से हर घर रोजगार , मुफ्त बिजली, उत्तम  शिक्षा और  स्वास्थ्य दिए जाने का वादा किया है ,जिसे वह सरकार बनाने के बाद पूरा करेगी। उनका कहना था कि उत्तराखंड में आप पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।और बहुत बड़ी संख्या में हमारे विधायक जीतकर आएंगे ।

उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टिकट बंटवारे के बाद विद्रोह के स्वर उठने पर  उन्होंने कहा कि पार्टी एक व्यक्ति को ही टिकट दे सकती है। जिसके कारण कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हुई है ,लेकिन उन्हें मना लिया जाएगा ।पत्रकार वार्ता में आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ राजेश नेगी भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *