ऋषिकेश देहरादून 4 फरवरी। उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी क्लासों की पढ़ाई के लिए स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में करोना कॉल की महामारी से प्रभावित हुए स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को आखिरकार स्कूलों के खोले जाने के आदेश से राहत मिल गई है। उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।
अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बताते चलें इससे पूर्व 31 जनवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं शुरू कर दी गई थीं।
Leave a Reply