Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में परोसी जाने वाली 500 पेटी बीयर का बड़ा जखीरा पुलिस ने धर दबोचा


ऋषिकेश /हल्द्वानी ,05फ़रवरी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में बड़े पैमाने पर शराब के जखीरे सप्लाई हो रहे हैं। जिनमें उत्तराखंड पुलिस भी अपनी सतर्कता दिखाते हुए विभिन्न जगहों से लगातार धरपकड़ करते हुए  भारी मात्रा में शराब के जखीरे पकड़े जा रहे हैं।   उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अलर्ट मोड़ पर चल रही राज्य की नैनीताल पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा मेे बीयर बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीयर कंपनी द्वारा देहरादून से कालाढूंगी होते हुए अल्मोड़ा के लिए एक ट्रक में बीयर की 500 पेटिया लोड की गई। ये पेटियां अल्मोड़ा में सप्लाई की जानी थी। लेकिन ट्रक चालक द्वारा निर्धारित रूट से न जाकर ट्रक को हल्द्वानी ले जाया गया।

यहां पर किसी को भी सप्लाई नहीं दी जानी थी। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रक को अल्मोड़ा न ले जाना संदेह पैदा करता है। इससे ऐसा लग रहा है कि ये बीयर चुनाव में हल्द्वानी के अंदर खपाई जानी थी। इसीलिए ट्रक को मय माल के जब्त कर लिया है। चालक मुकेश परगाई निवासी मुक्तेश्वर नैनीताल को हिरासत में ले लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *