Advertisement

ऋषिकेश विधानसभा मैं 12 प्रत्याशियों के चयन के लिए करेंगे 167947 मतदाता अपने मत का प्रयोग -चुनाव आयोग ने सभी 179 बूथों पर की तैयारियां -ऋषिकेश में बनेंगे, दो सखी और दो मॉडल बूथ


ऋषिकेश, 13 फरवरी ।सोमवार को उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा जहां सभी तैयारियों को अंतिम शिखर तक पहुंचा दिया है।

वही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 179 बूथों पर प्रत्येक मतदान केंद्र के साथ बूथो पर अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है, उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा तीन प्लाटून पीएसी आरपीएफ की दो बटालियन आइटीबीपी के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाई गई है यहां बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 167947 मतदाता है, जिनमें 86972 पुरुष और 80 हजार 41 महिला के अतिरिक्त 4 जेंडर मतदाता भी हैं।

जो कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 179 बूथों पर मतदान करेंगे, जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दो जॉन, रायवाला -ऋषिकेश ,14 सेक्टर के लिए एक आरो, तीन ए आर ओ , की नियुक्ति की गई है, इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को सुविधाएं उपलब्ध कार्य के लिए दो सखी बूथ, राजकीय प्राइमरी विद्यालय नंबर 3 के कमरा नंबर 3 और भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के कमरा नंबर 1 को बनाया गया है ,जिसमें बूथ प्रभारी से लेकर रिटर्निंग अधिकारी तक महिलाएं कार्य करेंगे।

इसी के साथ 2 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जिन्हें मतदाताओं के स्वागत के लिए फूल मालाओं से सजाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक मतदाता का स्वागत फूलों की माला के साथ तिलक लगाकर किया जाएगा। यह मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूजा वाला के कमरा नंबर 18 पंचायत घर बीबी वाला गुमानीवाला के कमरा नंबर 1 को बनाया गया है ।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 भी जारी किया गया है।

जिसके अंतर्गत विकलांग और 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को सुविधा दी जाएगी । पांडे ने यह भी बताया कि घर-घर तक खेलों के माध्यम से मतदान किए जाने के लिए उनकी वोटर पर्चियां भिजवा दी गई है.। यदि फिर भी किसी को वोटर पर्ची नहीं मिली है ,तो पोलिंग बूथ पर उपस्थित मतदाता बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *