Advertisement

ऐसे कैसे मिलेगी ऋषिकेश शहर वासियों को कूड़े के पहाड़ से निजात, अब बाहरी शहरों से भी लाए जा रे कूड़े को भी ऋषिकेश स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में किया जा रहा है डंप


ऋषिकेश 20 फरवरी। ऋषिकेश शहर की सुंदरता को बदसूरत करते ट्रेचिंग ग्राउंड से शहर वसियों को कब निजात मिलेगी इसका हल निकालना मुश्किल होता जा रहा है। ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में सड़ रहे हजारों मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ से लोगों को अभी निजात मिली भी नहीं कि दूसरे शहर से कचरा लाकर डंपिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा है। दूसरे शहर के ठेकेदार डंपिंग ग्राउंड में कचरा फेंक कर लाखों रुपए की इनकम करने का मन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो ऋषिकेश के लोगों को कब कचरे के पहाड़ से निजात मिलेगी कहा नहीं जा सकता।

 

शनिवार की शाम एक ट्रक चंबा से कचरा लेकर ऋषिकेश नगर निगम के हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान आसपास के लोगों को ट्रक से डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करते हुए देख शक हुआ। कुछ ही देर में स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड में पहुंच गए। उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ करनी शुरू कर दी। जानकारी मिली कि ट्रक चंबा से कचरा लेकर डंपिंग ग्राउंड में डंप करने के लिए पहुंचा है। यह जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। स्थानीय निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि पहले ही नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में कई मीट्रिक टन कचरा डंप किया गया है। ऐसे में चंबा का कचरा नगर निगम ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में डंप करने का मामला समझ से परे है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं अधिकारियों की मिलीभगत से कचरे के पहाड़ को बढ़ाया तो नहीं जा रहा है। डंपिंग ग्राउंड में पहुंचे ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद थपलियाल ने बताया कि चंबा के एक ठेकेदार ने कचरा ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड में फेंकने के लिए उन्हें भेजा है। मामले में सहायक नगर आयुक्त एल्म दास ने बताया कि फिलहाल तो वह छुट्टी पर हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से किसी भी दूसरे शहर को डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि ऐसा है तो मामले को दिखाया जाएगा।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *