ऋषिकेश, 21 फरवरी । एक युवक द्वारा दवाई के धोखे में जहरीला पदार्थ पी लिए जाने के बाद बेहोशी की हालत में दोस्त ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जनपद पौड़ी गढ़वाल के नीलकंठ निवासी गौरव पंवार 25 वर्ष पुत्र विनोद पंवार निवासी को उसके दोस्त अमित रावत ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बेहोशी की हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया, जिसने बताया कि गौरव पंवार ने धोखे से दवाई समझ कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है।
जिसके मुंह से जब झाग निकलने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई, तो उसे वह ऋषिकेश अस्पताल में लेकर उपचार के लिए आए जहां उसका उपचार जारी है।
Leave a Reply