ऋषिकेश, 23 फरवरी ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर फ्लाईओवर के निकट से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है ।रायवाला पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस को मृतक के पास से किसी भी प्रकार की पहचान (आईडी) प्राप्त नहीं हुई है ।जो कि मामले की जांच में जुटी है
Leave a Reply