ऋषिकेश 27 फरवरी । ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित मिट्टी तेल के बंद पड़े डिपो में चल रहे कार्य के दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी से तेल के कंटेनर में लगी आग से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 3:45 बजे बजे देहरादून मार्ग पर स्थित एक तेल विक्रेता के बंद पड़े तेल के डिपो में काफी समय से जमीन के अंदर गड़े तेल के कंटेनर को खोलने के लिए वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, कि अचानक वेल्डिंग की चिंगारी से कंटेनर में बचे कच्चे तेल ने आग पकड़ ली, जिसके बाद आग धू-धू कर काफी दूर तक फैल गई, जिसकी सूचना पर पहुंचे ,दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । गनीमत यह रही कि कंटेनर में लगी आग के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Leave a Reply