ऋषिकेश,0 4 अप्रैल ।महाकुंभ 2021 के चलते महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मेला क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए दिशा निर्देशित किया। रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने कुंभ मेला मैं आए पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुुुविधाओ के साथ असुरक्षा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पूरी तरह सजग रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने मेले के दौरान बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर भी दिशा निर्देशित किया । बैठक में पौडी के पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर मारुत साह, इस्पेक्टर मुकेश चौहान सहित मेले से संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।
Leave a Reply