ऋषिकेश 3 मार्च। बुधवार को नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर से एक बाईक सवार युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। 108 की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मताबिक बुधवार दोपहर फरीदाबाद, हरियाणा निवासी युवक ललित कुमार बाईक से देहरादून की तरफ से आ रहा था,जब वह दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी वह बाईक से नियंत्रण खो बैठा और नीचे सड़क पर जा गिरा। फ्लाई ओवर से नीचे गिरने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को नजदीक के सिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक की बाईक फ्लाई ओवर के उपर ही रह गई। युवक फ्लाई ओवर से करीब 40 फीट नीचे सड़क पर गिरा,जिस कारण सड़क पर खून ही खून फ़ैल गया। दुर्घटना मेे युवक ने जो हेलमेट पहन रखा था वह भी टुकड़े टुकड़े हो गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Leave a Reply