गुलदार के खौफ  के चलते  खदरी खड़क माफ क्षेत्र मे वन विभाग टीम ने पिंजरा लगाया।

ऋषिकेश 04 अप्रैल।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के चोपड़ा फार्म प्रगति पुरम कॉलोनी वार्ड नं 14 अबादी वाले क्षेत्र में बार बार दस्तक दे रहा गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजरा लगाया।
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में गुलदार का खौफ इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया,गुलदार विगत 5 दिन से लगातार क्षेत्र में दस्तक दे रहा, जिससे ग्रामीणों में डर का अभाव बना हुआ है।
इससे पूर्व वन विभाग रेंज ऋषिकेश की टीम के द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया, जिससे गुलदार के पंजों के निशान मिले,क्षेत्र की सुरक्षा के लिए वन विभाग व समाजिक कार्यकर्ता लगातार रात्री को गश्त लगाते है।
क्षेत्र की सुरक्षा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने वन क्षेत्राधिकारी रेंज को ज्ञापन सौंपा था जिसमें क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की थी।
वन विभाग रेंज ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर रविवार को क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।
बीना चौहान ने कहा ‌आमद वाले क्षेत्र में गुलदार की बार बार दस्तक से ग्रामीणों में दहशत मची हुई है, जिसके बाद क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, लक्ष्मण चौहान, वार्ड मेंबर राजेंद्र चौहान, लक्ष्मण राणा, सुषमा भट्ट, समाजसेवी विनोद चौहान, नवीन नेगी ,अनिल रावत, श्रीकांत रतूड़ी, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, महावीर उपाध्याय, रामस्वरूप भट्ट, वीर सिंह बुटोला, शांति प्रसाद थपलियाल,सतीश सिलस्वाल, स्वयं दत्त,कंडवाल व वन विभाग की टीम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!