चम्पावत 04अप्रैल । राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के बेलखेत के पास आल वैदर रोड निर्माण के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब पहाड़ी पर बिछाई गई ,कॉयर मैट में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पा लिया है। जिसके चलते आग पहाड़ी पर बिछाई 6200 वर्ग मीटर कॉयर मैट जलकर खाक में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चल्थी चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलखेत क्षेत्र में पहाड़ी पर आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं अग्निशमन केंद्र टनकपुर के जवानों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर देखा कि पहाड़ी पर स्लोब प्रोटेक्शन के लिए कार्यदायी संस्था आर जीबी एल कंपनी की ओर से सड़क निर्माण के अन्तर्गत पहाड़ी पर बिछाई गई कॉयर मैट में लगभग 6200 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगी आग लगी थी। पुलिस कर्मियों व फायर सर्विस के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अर्पित पांडेय, चामू सिंह, अग्निशमन दल के लीडिंग फायर मैन प्रकाश चंद्र पांडेय, कश्मीर सिंह, कांस्टेबल अजय मटियाला, मुकेश कुमार, राजकुमार, नानक चंद्र राणा शामिल रहे।
आल वैदर रोड निर्माण के दौरान पहाड़ी पर बिछाई गई ,कॉयर मैट में लगी आग

Leave a Reply