ऋषिकेश 5 अप्रैल । ऋषिकेश तीर्थ नगरी के जो व्यपार व्यापार प्रतिनिधिमंडल के 10 अप्रैल को होने वाले चुनावों को लेकर प्रतिनिधिमंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी है ।जिसके अंतर्गत 2300 मतदाताओं मे से 1300 सौ मतदाताओं की पहली सूची जारी की गई है। जो कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशी का चयन करेंगे। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, व सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि पिछले दिनों बने महासंघ के दौरान नियुक्त किए गए दो चुनाव अधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जानेे के बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव कराने के लिए सुरेश सूरी तथा सुदामा सिंगल को सहायक चुुुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने बताया कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव पूर्व में घोषित चुनावी कैलेंडर के अनुसार 10 अप्रैल को संपन्न कराए जाएंगे ।जिसकी सभी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ।उनका यह भी कहना था कि अभी तक उनके पास 2300 सौ मतदाताओ के फार्म उपलब्ध हुए हैं। जिनकी जांच की जा रही है ।जिसमें से 13सौ फार्म फाइनल कर दिए गए हैं। जिनकी जानकारी चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को भी अवलोकन के लिए दिखा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम देखना है। तो वह मुख्य चुनाव कार्यालय में देख सकता है।
Leave a Reply