उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 3सी फार्मूले के आधार पर पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी- एसएस कलेर
ऋषिकेश,0 5 अप्रैल ।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 3 सी फार्मूले के आधार पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारे जाने के साथ शीघ्र ही विजन डॉक्युमेंट लॉन्च करेगी ।यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने ऋषिकेश में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत पत्रकारों को देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया गया कि वह 70 विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसकी तैयारी के चलते आगामी 12 अप्रैल से सभी विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत पार्टी का विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले जिला पंचायत चुनाव के दौरान संगठन स्तर पर 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है ।जो कि चुनाव के भविष्य को लेकर रणनीति बनाएगी ।जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी में पार्टी के नेताओं की संगठन के प्रति भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसके अंतर्गत महिला ,सामान्य ,व यूथ विंग की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी में बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जा रही है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के लोगों को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का विकल्प चुनने के लिए आम पार्टी का चेहरा सामने आया है ।उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में आप पार्टी ही इन दोनों पार्टियों का विकल्प बनकर उभरेगी। उनका कहना था कि चुनाव मैदान में आप पार्टी स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार व पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में होगी ।जिसके लिए जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट लांच किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा उत्तराखंड का व्यक्ति ही होगा । उनका कहना था कि पार्टी के विधायक के उम्मीदवार के चयन में पार्टी द्वारा 3सी फार्मूला अपनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत क्रिमिनल ,कास्टीज्म ,व करप्शन को दूर रखा जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, विधायक प्रवीण कुमार आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply