Advertisement

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर ‌वैशाखी पर्व मे देव डोलियों संग श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से किया स्नान


ऋषिकेश 14 अप्रैल । वैशाखी के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी में देश के विभिन्न प्रांतों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ‌ ने त्रिवेणी घाट सहित सभी घाटों पर देव डोलियों को गंगा स्नान करवाए जाने के साथ स्वयं भी आस्था की डुबकी लगाई।ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, मुनिकीरेती के शत्रुघ्न घाट, स्वर्गाश्रम के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

जनपद टिहरी गढ़वाल के कद्दूखाल से मां सुरकंडा की देव डोली पुजारी हुकुम सिंह जड़दारी के साथ श्रद्धालु यहां लेकर पहुंचे। त्रिवेणी घाट पर डोली को स्नान कराने के बाद आरती स्थल के समीप डोली को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डोली का पूजन किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की ओर से त्रिवेणी घाट में प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शिव तत्व के बारे में बताया गया। सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह के साथ उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यहां तैनात किए गए।
मुनिकीरेती और आसपास क्षेत्र में भी अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। यहां सुरक्षा की दृष्टि से जेल पुलिस की टीम को तैनात किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *