Advertisement

ऋषिकेश पुलिस द्वारा महज 6 घंटे के अंदर किया मोबाइल फोन लूट का खुलासा, रात के समय स्कूटी से मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे,  02 अभियुक्त गिरफ्तार कर किए 4 मोबाइल फोन बरामद


 

ऋषिकेश 31 मई। ऋषिकेश पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटों में ही मोबाइल फोन की  हो रही लूटो की वारदातों  का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त और दो विधि विदित किशोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

थाना ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने जानकारी दी  कि उर्मिला देवी पत्नी इंदू कुमार यादव निवासी बीरपुर खुर्द सीमा डेंटल गली नंबर 3 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 30 मई 2022 को समय करीब 22:30 बजे मेरा बेटा उज्जवल किसी काम से मीरा नगर पुलिया के पास से फोन से बात करते हुए जा रहा था कि तभी अचानक एक सलेटी रंग की स्कूटी एक्टिवा जिसका नंबर UK14C9094 था में बैठकर कुछ लड़के आए वह मेरे बेटे से फोन infinix note 10 छीन कर भाग गए मेरे बेटे ने घर आकर मुझे पूरी घटना बताई।

उक्त घटना की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन किया गया।

गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आज सुबह 4:00 बजे  बस अड्डा ऋषिकेश के पास से  उपरोक्त घटना में सम्मिलित तथा घटना में प्रयोग की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C9094 सहित दो अभियुक्तों करण राजपूत उर्फ संजू पुत्र रोहित कुमार निवासी गली नंबर 1 नियर धुरी लाइन कबीर बस्ती मिलेरगंज जिला लुधियाना पंजाब
हाल पता- गली नंबर 1 न्यू चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष-  तथा भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह पुत्र जीवन कुमार सिंह निवासी गली नंबर 21 हनुमान मंदिर चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य विधि विवादित किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

दोनों अभियुक्त एवं दोनों विधि विवादित किशोरों से भिन्न-भिन्न घटनाओं से संबंधित लूटे गए चार मोबाइल फोन

1-01 मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी अभियुक्त करण से
2-01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी अभियुक्त गोलू उर्फ विश्वनाथ से
3-01 मोबाइल फोन रेडमी कंपनी विधि विवादित किशोर से
4-01 मोबाइल फोन इंफिनिक्स कंपनी विधि विवादित किशोर से (अभियोग उपरोक्त से संबंधित) बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा मोबाइल लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *