ऋषिकेश: चीला प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी अपने आवास में लगी आग से  बुरी तरह झुलसा


ऋषिकेश ,01 जून ।  थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत चीला प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी के‌ सरकारी आवास में लगी आग में बुरी तरह झुलस गया है, सूचना मिलने पर पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया गया है लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुई की चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लगी हुई है।

एक व्यक्ति कमरे में मौजूद है सूचना पर चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल नीरज कुमार , कांस्टेबल मेजर तोमर राहत बचाव कार्य हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुए , और मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी जान माल की परवाह न करते हुए कमरे के अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाया। और कमरे में आग में झुलसे व्यक्ति अमित पुत्र रामप्रकट निवासी चीला कॉलोनी उम्र 47 वर्ष जो चीला प्रोजेक्ट में आयल मेंन का काम करता है, जो संभवत शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था को बहार निकाला गया।

जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया ।जो‌कि आग से झुलस‌कर घायल‌ हो गया है ,जिसे खतरे से बाहर‌ बताया जा रहा है । बचाव कार्य में पुलिस कर्मी नीरज कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिसकी स्थानीय जनता व् चीला कर्मचारीयों द्वारा प्रशाँसा की गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *