नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

ऋषिकेश 09 अप्रैल ।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के होने वाले प्रथम आम चुनाव कल दिनांक 10 अप्रैल दिन शनिवार को देहरादून रोड स्थित आनंद उत्सव मंडप में होने जा रहे हैं मतदान का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक रहेगा लगभग 2200 सौ मतदाता इस चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे मतदान कार्यक्रम को पांच अलग-अलग बूथ पर किया जाएगा एक बूथ पर अधिकतम 450 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे मतदान के दौरान अपनी आईडी साथ लानी अनिवार्य होगी जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मतदान के पश्चात कल ही शाम को मतगणना होगी एवं परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी, कार्यक्रम घोषणा करते हुए जिला चुनाव अधिकारी श्री नरेश अग्रवाल  ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो इस तरह की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव संचालन समिति की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की गई बैठक के दौरान सहायक चुनाव अधिकारी दीपक कुमार तायल ,सुनील गुप्ता ,सुरेश सूरी एवं सुदामा सिंगल उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!