ऋषिकेश 16 अगस्त। ऋषिकेश से सामान लेकर जा रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसस ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि चंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर एक ट्रक संख्या यूके 10 सीए 0086 टिहरी में साक्री के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में चालक सूरत सिंह निवासी नेपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक ऋषिकेश से सामान लेकर उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Leave a Reply