श्री न्यू भरत राम लीला कमेटी ऋषिकेश अपने रंगमंच पर 20 सितंबर से भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेगी कमेटी की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय गोस्वामी बने
ऋषिकेश, 23 अगस्त । श्री न्यू भरत राम लीला कमेटी अपने रंगमंच पर 20 सितंबर से भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेगी। यह निर्णय रामलीला कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी ने लिया है ।
यह जानकारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय गोस्वामी ने देते हुए बताया कि कमेटी के गठन को लेकर कुंवर पाल प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है,कि आज मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किए जाने के साथ पूजा अर्चना कर रामलीला आयोजित की जाए जिसके लिए आज हीअभ्यास शुरू कर दिया गया है।
जिसके उपरांत 20 सितंबर से कमेटी अपने रंगमंच पर भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेगी जिसके लिए नई कमेटी का गठन कर दिया गया है ।
जिसमें प्रधान संचालक कुंवर पाल प्रजापति, अध्यक्ष निदेशक विजय गोस्वामी, सचिव महेश प्रजापति, उप सचिव धीरद्र राय, कोषाध्यक्ष मित्र पाल प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष सुशील कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष रवि पाल ,उपाध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ,संगठन मंत्री अमित उपाध्याय, प्रचार मंत्री सुमित ठाकुर, प्रचार मंत्री गुरमीत उपाध्याय, सांस्कृतिक समिष्ठा पटेल, मधु जोशी, मंच संचालन प्रमोद चौधरी, योगेश कालरा ,सांस्कृतिक सचिव रोमा सहगल, सीमा रानी ,संगीत निदेशक मुकेश आर्य, रूप सज्जा, रुपेश कपूर, गौरव प्रजापति , संगठन मंत्री सरदार सतीश सिंह, वस्त्र करमचंद आजाद के अलावा गंगा यादव, चंद्रकांता जोशी, रामलाल चमोली ,गणेश गुप्ता, शिव लाल मस्ताना राम कुमार पाल ,राकेश गुप्ता, वीरपाल को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है।
Leave a Reply