ऋषिकेश 23 अगस्त । दिल्ली से टिहरी गढ़वाल अपने घर जा रहे ,बस से एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना कर उसका साामान लूट कर फरार हो गए , जिसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकिित्सालय में लाया गया हैै।
राजकीय चिकित्साालय से मिली जानकारी के अनुसार,जय वीर सिंह 30 वर्ष पुत्र ज्योत सिंह ग्राम इंडर कांडीखाल सुनार गांव जिला टिहरी गढ़वाल को मंगलवार की सुबह 6:00 बजे आपातकालीन सेवा के माध्यमम 108 के माध्यम से बेहोशी की हालत में संयुक्त रोटेशन बस अड्डे से उपचार के लिए लाया गया थाा, जो कि दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस में सवार हुआ था।
जिसेेे रास्ते में जहर खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया ,और उसका सामान लेकर फरार हो गए , जो कि बस में ही बेहोशी की हालत में पड़ा था ।जहां से मिली सूचना के बाद आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्साालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
Leave a Reply