पार्षद ट्रेचिंग ग्राउंड हटाने को लेकर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे कोतवाली, , “जो नहीं है साथ में, चूड़ी पहनो हाथ में” लगाए नारे


.
ऋषिकेश 28 अगस्त। ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ, ऋषिकेश बचाओ, धरने के पांचवे दिन सभी आंदोलनकारी धरना स्थल पर डटे रहे और सभी ने एक नारा देते हुये कहा, “जो नहीं है साथ में, चूड़ी पहनो हाथ में” के साथ पांचवें दिन धरने के पश्चात थाने पहुंच कर स्थानीय सांसद  रमेश पोखरियाल निशंक  की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, ताकि वह मिल सके और इस विकट समस्या के समाधान के लिए ऋषिकेश वासियों की आवाज भारत सरकार तक पहुंचा सके।

अजीत सिंह पार्षद ने बड़े दुख के साथ कहा कि जिन लोगों ने धरने पर बैठने का मुझे आश्वासन दिया था, वह सब धरने से गायब हो गए है जोकि इनकी अपने शहर के प्रति गैर जिम्मेदाराना हरकत है।

एडवोकेट पार्षद राकेश सिंह ने कहा की जो भाजपा के पार्षद निगम में भ्रष्टाचार की बात करते हैं वह सब लोग इसमें संलिप्त हैं अगर उनमें साहस है तो वह इसकी जांच कराएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और धरने में यही बीजेपी के लोग अजीत सिंह पार्षद को बिठाते है और हमे कहते हैं कि हम सरकार को बदनाम करने के लिए यह धरना कर रहे हैं, ऐसे दोगले पार्षदों की मैं निंदा करता हूं। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जब तक कूड़ा हटाओ ऋषिकेश बचाओ आंदोलन में ऋषिकेश के लोग सड़कों पर नहीं उतरेंगे, तब तक सत्ता में बैठे हुए लोगों की नींद नहीं खुलने वाली है, सब लोगों को इन नेताओं के चक्कर में ना फंस कर समस्या को हल करने के लिए एक स्वर में आवाज उठानी होगी तभी निराकरण संभव है।

पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हमें उम्मीद है पुलिस प्रशासन जल्दी ही हमारे स्थानीय सांसद को ढूंढ कर लाएगी और फिर वह हमारे साथ इस कूड़े के ढेर पर धरने में बैठेंगे।
आज धरने में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद राधा रमोला, राजपाल खरोला, विनय सारस्वत, पूर्व पार्षद राम कुमार संगर, एकांत गोयल, जयपाल सिंह, जितेंद्र पाल, दीपक भारद्वाज, हरिराम वर्मा, सुरेंद्र नेगी, अरविंद हटवाल, देवेंद्र राजपूत, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमित सरीन, बसंती देवी, अनुराधा साहनी, रिचा खुराना,जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *