ऋषिकेश 30, अगस्त। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर बनखंडी ग्राम की चूना भट्टा रोड़ का निरीक्षण किया। अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान सड़क के गड्ढों का बारिकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों को नजदीक से देखा।
उन्होंने तत्काल सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रूपये की घोषणा करते हुए अधिशासी अभिंयता को 10 दिन के भीतर योजनाबद्ध तरीके से पैचवर्क कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि त्वरित गति से कार्य पूर्ण करें ताकि जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या से दो चार ना होना पड़े।
मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के बनखंडी ग्राम क्षेत्रान्तर्गत चूना भट्टा रोड़ के निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय लोगों से उनकी जनसमस्याओं को सुना।इस दौरान कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही मेयर द्वारा निस्तारण करा दिया गया।क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क के मुद्दे पर मेयर ने उन्हें आशवस्त किया कि दस दिन के भीतर अधिकारियों को सड़क का पैचवर्क पूर्ण कर लिए जाने के लिए निर्देश दिए गये हैं।
निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ख्याल रखे जाने के लिए भी खासतौर पर हिदायत दी गई है। इस दौरान पार्षद अनीता रैना, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल,जे ई तरुण लखेड़ा ,राजेश कुमार,विजय गरोवर, संदीप खंडेलवाल, सोनू पाल आदि मोजूद रहे।
Leave a Reply