भगवाकरण के मुद्दे पर जनमत संग्रह में बढ़चढ़ कर अपनी राय रखें शहर के व्यापारी-महापौर


एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं देश के सभी पर्व-अनिता ममगाई

नवसंवत्सर, बैसाखी और चैत्र नवरात्र की शहरवासियों को मेयर ने दी बधाई

ऋषिकेश13 अप्रैल । -नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहर वासियों को भारतीय नव संवत्सर,बैसाखी व चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस पावन मौके पर महापौर ने योग और अध्यात्म की नगरी ऋषिकेश को धार्मिक आस्था के अनुरूप भगवा रंग से सजाने के लिए शुरू हुए जनमत संग्रह में व्यापारियों से बड़चड़ कर सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ऋषिकेश का शुमार संतो की तपस्थली के रूप में किया जाता रहा है। यहां के संतों ,महंतो और महामंडलेश्वरों की भावनाओं के रूप शहर को भगवा करने की कवायद शुरू हो गई है । देवभूमि ऋषिकेश के तमाम व्यापारियों ने जनमत संग्रह में भगवा के पक्ष में अपनी राय रखी तो तीर्थ नगरी को भगवा रंग से सारोबार कराया जायेगा।

मंगलवार को आस्था की ब्यार के बीच धार्मिक उत्सव की त्रिवेणी पर महापौर ने कहा कि नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है । शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने देवभूमि ऋषिकेश के लोगों को बैसाखी ओर नव संवत्सर की बधाई देते हुए कहा कि देश के सभी पर्व भारत की विविधता और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाते हैं। इस पावन मौके के अवसर पर महापौर तुम ऋषिकेश वासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *