ऋषिकेश 19 सितम्बर ।आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों ने शहरी विकास मंत्री के कैंप कार्यालय पर अपने आवास बचाने की मांग को लेकर धरना दिया।
सोमवार की सुबह आवास बचाओ समिति के संयोजक सेवा समिति के बैनर तले योगी तिवारी के संचालन में आयोजित धरने के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वह आईडीपीएल बनने के बाद से आईडीपीएल द्वारा आवंटित अपने कर्मचारियों को आवास में रह रहे हैं ।
जिसे केंद्र सरकार ने पर्यटन विभाग को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लिए आवंटित कर दिया है जिसमें से 200 एकड़ भूमि एम्स को और बाकी कन्वेंशन सेंटर को आवंटित की गई है जिसके चलते अब वन विभाग द्वारा उन्हें आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिसके कारण वहां रहने वाले निवासियों के सामने आवास का संकट पैदा हो गया है।
जिनका कहना था कि अगर उनसे आवास खाली कराए जाएंगे तो वह बेघर हो जाएंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेघर लोगों को आवास सुविधाएं दिए जाने का लगातार आश्वासन दिया जा रहा है ।वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार के वन विभाग ने उन्हें आवास विहीन बनाए जाने की मुहिम चला दी है ।जिससे आईडीपीएल कॉलोनी में रहने वाले लोगों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। इससे नाराज आवास उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर लोगों ने शहरी विकास मंत्री के कैंप कार्यालय पर सेव आईडीपीएल के बैनर तले धरना दिया ।
धरने पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें निर्मला देवी शमशेर सिंह, विमलेश शर्मा, योगी प्रसाद पैन्यूली, पुलिस कुमार, नंदन सिंह, सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।
Leave a Reply