ऋषिकेश 20 सितंबर।उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश भर में लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को आयोजित ऋषिकेश तहसील दिवस 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए।
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित लोगों की समस्याओं के12 पूलंदे उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी के समक्ष रखे गए ,जिसमें चार मामले राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश की समस्याओं से संबंधित हैै, इसी के साथ गौहरी माफी में जलभराव, के अतिरिक्त भूमि विवाद के साथ नगर निगम पार्षद ने जहां बापू ग्राम क्षेत्र में बिजली का खंभा लगाए जाने की मांग की ,तो वही बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने न्यायालय परिसर से लेकर रेलवे स्टेशन तक क्षतिग्रस्त सड़क का मामला उठाया ।जिसमें से कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों में सुधीर सैनी, पटवारी रिजवान हसन, सतीश चंद्र जोशीी, गोपाल राम, जल संस्थान से वरिष्ठ सहायक आशीष चौहान ,सहायक अभियंता पेयजल निगम धर्मेंद्र प्रसाद, श्रम विभाग जेई ऊर्जा निगम दीपक सिंह राणा , सिंचाई विभाग दीपक ,ऊर्जा निगम खंड अधिकारी अरविंद नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply