परमार्थ निकेतन में आयोजित दो दिवसीय नारी संसद का हुआ समापन जो वस्तुयें हमें सुलभता से मिलती है ,हम उनके प्रति उदासीन हो जाते – राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


 

ऋषिकेश, 0 9 अक्टूबर । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जो वस्तुयें हमें सुलभता से मिलती है ,हम उनके प्रति उदासीन हो जाते हैं। हमारी मातृ शक्ति माँ, बहन, पत्नी और बेटी के रूप में हमें मिली हैं, इसलिये हम उनका महत्व कम कर देते हैं ।

यह विचार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को परमार्थ निकेतन में आयोजित दो दिवसीय ‘नारी संसद’ शक्ति महाकुम्भ के समापन अवसर पर ‌मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिलाओं और लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि
नारी संसद में कहा कि जो वस्तुयें हमें सुलभता से मिलती है ,हम उनके प्रति उदासीन हो जाते हैं। हमारी मातृ शक्ति माँ, बहन, पत्नी और बेटी के रूप में हमें मिली हैं, इसलिये हम उनका महत्व कम कर देते हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यो को हम भूल जाते हैं। शास्त्रों में बहुत ही सुन्दर शब्द है सुमिरन हमें भी नारियों के विषय में सुमिरन करने और कराने की जरूरत है। उन्होंने परोपकार के महत्व की भी व्याख्या करते हुये कहा कि उपकार करना ही पुण्य है, और अत्याचार करना ही पाप है।
इस अवसर पर उन्होंने जयदेव जी की गीता का वर्णन करते हुये कहा कि शास्त्रों में भगवान श्री कृष्ण को पूर्ण पुरूष कहा गया है, परन्तु जब वे एक बार यमुना जी के तट पर गये तो अन्धकार से वे डर गये तब वे राधा जी के पास गये अर्थात पूर्ण पुरूष को भी मातृ शक्ति के सहयोग की आवश्यकता पड़ी तो हम सब तो साधारण है। इसलिये मातृशक्ति के महत्व को स्वीकार करना होगा। हम कहते है महिला लक्ष्मी है, अब समय आ गया है कि हम स्वीकार करें कि लक्ष्मी महिला है, सरस्वती महिला है और इसे स्वीकार करने में किसी को भी कठिनाई नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को मासिक धर्म होना एक शारीरिक बात है, परन्तु ऐसी जो भी समस्यायें है। वह समाज की समस्यायें है अतः महिलाओं की समस्याओं को लेकर इन्हें नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता बल्कि यह तो पूरे परिवार और समाज की समस्या है।
महिलाओं ने तो वेदों की रचना की है, परन्तु समय के साथ महिलाओं को चार दीवारी के अन्दर बंद करके रखा गया। पुरूषों को अपना भला, आने वाली पीढ़ियों का भला और समाज का भला करने के लिये महिलाओं की समस्याओं को स्वीकार करना और समाधान करना होगा।
उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह शिक्षित किया जाये तो वह भी हर कार्य कर सकती हैं। लड़के और लड़कियों में जो भी अन्तर है वह शिक्षा के कारण है। हमें अपने घरों में भी बेटी और बेटों को समान शिक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि नारी के उत्पीडन में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है। हमारा रवैया बेटी और बहू के साथ समान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैने अपने बेटे के निकाह नामे में कुछ शर्ते लिखवायी थी, तब लोगों ने कहा कि यह आप अपने खिलाफ ही लिख रहे हैं। परन्तु मैं अपनी बहू को अपनी बेटी ही मानता हूँ।
उन्होंने इस अवसर पर भक्ति कवियों द्वारा लिखित रचनाओं का वर्णन करते हुये कहा कि उन रचनाओं में नारी शक्ति की अद्भुत व्याख्या की गयी है। महिलाओं में किसी भी प्रकार की क्षमता की कमी नहीं है आज हमारी बेटियां भी फाइटर प्लेन चला रही है। शास्त्रों में उल्लेख है कि अपनी आत्मा और अपने आप को उपर उठने के लिये प्रयत्न करें। जीवन का उद्देश्य सुख की प्राप्ति नहीं बल्कि ज्ञान की प्राप्ति है, जिस दिन ज्ञान प्राप्त हो जायेगा उस दिन आप विभेद करना भूल जायेगे। मैं कहां पैदा हुआ हूँ और किस रूप में पैदा हुआ हूँं यह मेरे हाथ में नहीं है ।परन्तु पुरुषार्थ करना हमारे हाथ में हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नारियों को सामना नहीं सम्मान चाहिये। उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिये एक सुरक्षित वातावरण चाहिये।
डा साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा यदि हम वास्तव में एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना चाहते है तो हमें स्वीकार करना होगा कि हम जिनकी पूजा करते है उन्हीं बेटियों को यह भी बताते है कि माँ काली की तरह नहीं बल्कि गौरवर्ण की तरह होना चाहिये।ं हम बेटियों को फेयर बनने की शिक्षा देते हंै तब हम कैसे सशक्त समाज का निर्माण कर सकते है। हम सम्मेलनों में महिला सशक्तिकरण और समानता के बारे में बात करते हैं परन्तु इसे विचारों और सोच में स्थान देना होगा तभी हमारे ये कार्यक्रम सफल हो सकते हंै। समानता का मतलब लड़कियों को लडकों के जैसे बात करना, कपड़े पहनना नहीं है, बल्कि जिस प्रकार धरती पर गुलाब और गेंदा अलग-अलग है उसी प्रकार हमारे समाज में विविधता है उस विविधता को स्वीकार करते हुये समानता को स्वीकार करना होगा।
पर्यावरणविद् डा वंदना शिवा ने कहा कि भारत की संस्कृति विविधता में एकता की संस्कृति हैं और परमार्थ निकेतन में स्पष्टता से उस संस्कृति के दर्शन हो रहे हैं। हर संस्कृति ने नदियों को माँ नहीं कहा परन्तु भारत ने सभी नदियों को माँ का दर्जा दिया है। नदियों का पानी केवल पानी नहीं है बल्कि उसमें शक्ति है।
इस अवसर पर उन्होंने माँ भागीरथी जी का पृथ्वी पर अवतरण के प्रसंग को साझा करते हुये कहा कि हमारी नदियां, जंगल और जल हमारी दिव्य संपदा हैं। उन्होंने बताया कि 1050 स्थानों पर बीज संरक्षण अभियान शुरू है और इन केन्दों से विलुप्त हो रहे बीजों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। जैविक खेती, नीम के पौधे और जैविक नाशकों के विषय में जानकारी दी।
डा शिवा ने कहा कि प्रकृति के साथ काम करना ही महिला शक्ति है और यही आज की जरूरत है। चिपको आन्दोलन का उल्लेख करते हुये कहा कि उस समय आन्दोलनकर्ता महिलाओं ने कहा कि जो प्रकृति में शक्ति है; जो बह्मण्ड में शक्ति है वही हम सभी में है। प्रकृति का स्वास्थ्य और हमारा स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा भूले-बिसरे अनाज में पोषण है इसलिये हमें इनको पुनः स्वीकार करना होगा। मुझे परमार्थ निकेतन में आकर पूज्य स्वामी जी और साध्वी के सान्निध्य में अत्यंत प्रसन्नता होती है।
मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई ने कहा कि हमारी गंगा मां और भारत माता मातृशक्ति का प्रतीक है। नारी संसद के आयोजन हेतु उन्होंने पूज्य स्वामी जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि परमार्थ निकेतन द्वारा वर्षो से ऋषिकेश और आस-पास की स्लम ऐरिया में जाकर नारियों और बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये अद्भुत कार्य किये जा रहे हैं जो की अनुकणीय है और यही वास्वत में नारी संसद का प्रतीक भी है।
कार्यशाला में सहभाग करने वाले प्रतिभागियों ने परमार्थ निकेतन में आयोजित सभी आध्यात्मिक कार्यक्रमों और गंगा जी की आरती में सहभाग कर आनन्द लिया। यह कार्यक्रम परमार्थ निकेतन और माता ललिता देवी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में परमार्थ निकेतन में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *