ऋषिकेश 14अप्रैल। आज़ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक पर भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ता द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को माल्यार्पण कर जोरदार नारेबाजी करते हुए बाबा साहब को याद किया गया। भारतीय संविधान के रचयिता,गरीबों के मसीहा,देश को नई दिशा देने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते हुए प्रकान्त कुमार(प्रदेश सह संयोजक भाजयुमो) के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता अम्बेडकर चौक पर एकत्रित हुए,तथा बाबा साहब को माल्यार्पण कर जोरदार नारो के साथ बाबा साहब के प्रति अपनी निष्ठा व समपर्ण वक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रकान्त कुमार ने कहा कि “बाबा साहब समस्त मानव जाति को एक ऐसा सविधान दिया है जिसमे समाज में खड़ा अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है, ये हमारा सौभाग्य है जो ऐसे महापुरष ने हमारे देश मे जन्म लिया। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो हम सभी का मार्गदर्शक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, पूर्व मंडल मंत्री दुर्गेश कुमार, देवकुमार, शुभ गुप्ता राहुल कुमार,उपकार सिंह, करण शाह आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply