रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल “रोटरी चले गाँव” के तहत सद्भावना यात्रा लेकर पहुंची हिंदुस्तान के अंतिम गांव माणा, सभी सदस्यों द्वारा बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं के लिए लगाया भंडारा
ऋषिकेश 14 नवंबर। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक एक सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी ऋषिकेश सेंटर के सभी सदस्यों द्वारा हिंदुस्तान के अंतिम गांव माणा में पहुंचकर अपनी सेवा दी।
रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा “ रोटरी चले गाँव” को ध्यान में रखते हुए रोटरी डिस्ट्रीट 3080 हिंदुस्तान के अंतिम गाँव माना की अंतिम दुकान तक सद्भावना यात्रा के तहत पहुंचे। और श्री बद्रीनाथ धाम में अपने रोटरी क्लब के 55 सदस्यों ने परिजनों के सद्भावना यात्रा के तहत श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए ।क्लब के अध्यक्ष रो विकास गर्ग ने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम में लगभग 1000 श्रद्धालुओ को भोजन कराया , फल वितरण किए , और मंदिर परिशर मैं बेसन लड़ू भोग वितरित किया । इस सुंदर कार्य के मैं क्लब के सभी मेंबर्स नई परिवार सहित सेवा की साथ ही लायन हरिद्वार के सदस्य , और ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी रानिपोखरी ने सेवा कर लाभ लिया ।आगे भी इस प्रकार की यात्राए क्लब द्वारा जारी रहेगी । आगे भी हर वर्ष रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष इस प्रकार के आयोजन करने का पूर्ण प्रयास करते रहेगे।
इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप पूर्व राज्य मंत्री विनय रोहेला , क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो दीपक तायल , पूर्व अध्यक्ष रो सी ए हरि रतूड़ी , सचिव रो देवव्रत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रो ललित जिंदल , रो सी ए भारत खन्ना , रो अंशिमा खन्ना , रो पूजा अग्रवाल , रो काजल अग्रवाल , रो शिल्पी गर्ग , रो नकुल त्यागी , रो नीतीश अग्रवाल , रो रितेंद्र चौहान एवं अन्य मित्रगण एवं सगे संबंधियों ने इस भण्डारे मैं भाग लिया और श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए
Leave a Reply