जैन समाज ने 20 जैन तीर्थंकरों की पहचान को झारखंड सरकार के द्वारा समाप्त किए जाने के विरोध में तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश, 22 दिसम्बर ।सकल जैन समाज ऋषिकेश द्वारा 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राज जिला गिरिडीह झारखंड रांची स्वतंत्र पहचान पवित्रता संरक्षण सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन को समर्थन करते हुए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
गुरुवार को सकल जैन समाज द्वारा गौरा देवी चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी की, और उप जिलाधिकारी के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया ।जिसमें पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीवन अभयारण्य , एवं पर्यावरण पर्यटन के लिए आवंटन घोषित इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान और पर्यटन मास्टर प्लान, एवं धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किए जाने, पारसनाथ जैन समाज की सहमति के के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग और तीर्थमाना जाता है, को लिखकर तीर्थराज की सोशल से पहचान और पवित्रता नष्ट करने वाली सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत 2 अगस्त 2019 को अभिलंब रद्द किए जाने, पर्वतराज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ के रूप में घोषित किए जाने, पर्वतराज की वंदना मार्ग को अतिक्रमण वाहन संचालन और अभी सामग्री बिक्री कर यात्री पंजीकरण सामान जांच हेतु और स्कैनर कैमरा सहित दो चेकपोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाए जाने , पर्वतराज से पेड़ों का अवैध कटान पत्थर का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाना बंद किए जाने की मांग का ज्ञापन भी दिया गया।
इसी के साथ 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्ष स्थली होने के कारण सम्मेद शिखरजी का कण-कण प्रत्येक जैन समाज के लोगों के लिए पुण्य है, सूचना के अधिकार के तहत केंद्रीय वन मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसनाथ फिर से घोषित किए जाने से पूर्व झारखंड सरकार और वन मंत्रालय द्वारा कम से कम 2 राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों और एक भाषा के समाचार पत्र में अधिसूचना प्रकाशित किए जाने की मांग भी की गई ।
प्रदर्शन करने वालों में श्री दिगंबर जैन समाज ऋषिकेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पीके जैन अध्यक्ष बलवीर जैन ,दिगंबर जैन समाज श्यामपुर के अध्यक्ष मुकेश जैन, मुख्य संयोजक रवि कुमार जैन ,संयोजक प्रदीप कुमार जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या में जैन समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply