ऋषिकेश,24 दिसम्बर । रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुर कला में एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। शनिवार की शाम को रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि शनिवार की शाम को 6:30 थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि पाल बस्ती हरिपुर कला में प्रदीप नाम के व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने मृतक के शव को पंखे से उतारा, और उसकी सूचना थाने पर दी, जिसमें उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट करने के साथ मनमुटाव रखता था। मृतक का नाम प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी पाल बस्ती हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून बताया गया है पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply