ऋषिकेश ,25 दिसम्बर । दिल्ली से घर छुट्टी लौट रहे, एक व्यक्ति को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना दिया, जो कि उसके बैग में रखे ₹30000 की नगदी, मोबाइल फोन और बच्चों के कपड़े लूट कर फरार हो गए।
रविवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय में उपचार करवा रहे, जनपद पौड़ी गढ़वाल के जाखणी खाल निवासी दिनेश पवार 55 वर्ष पुत्र विशाल सिंह पंवार ने होश में आने के बाद बताया कि वह दिल्ली के निकट हरियाणा में एक ढाबे में काम करता है, क्योंकि कई महीने बाद छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था, कि खतौली में बस के रुकने के बाद उसने ढाबे में चाय पी, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा ।जिसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 द्वारा ऋषिकेश आईएसबीटी से उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
उसने बताया कि उसके पास बच्चों के कपड़े ₹30000 नगद और मोबाइल फोन भी था ,सभी सामान एक बैग में रखा था ।लेकिन उसका कोई पता नहीं है जिसकी सूचना राजकीय चिकित्सालय प्रशासन द्वारा उसके परिजनों को दे दी गई है वह ऋषिकेश पहुंच रहे हैं इसी के साथ मामले को पुलिस में भी दिया गया है जो कि जांच कर रही है।
Leave a Reply