ऋषिकेश 26 दिसम्बर । ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईडीपीएल के निकट एक तेज गति से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया , इसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि रविवार की रात्रि हरिद्वार से ऋषिकेश की और तेज गति से आ रही, कार में शिवाजी नगर निवासी रामपाल 54 वर्ष पुत्र अमृतलाल को उस समय गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह अपने घर जाने के लिए आईडीपीएल पर के निकट सड़क पार कर रहा था, जिसे घायल अवस्था में उसका भाई सचिन ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचा।
जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं
Leave a Reply