ऋषिकेश 29 दिसम्बर । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान टीएचडीसी कॉलोन के निकट पकड़े गए एक तस्कर से कुल 9.20 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसके विरूद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा काम कर दिया है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा नगर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस ने टीएचडीसी के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया तो उसके पास से कुल 9.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसका नाम विनोद मसी पुत्र राजू मसी निवासी टीएचडीसी कालोनी ऋषिकेश देहरादून बताया है।
Leave a Reply