गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया 18 दिसंबर से प्रारंभ प्रभात फेरियो का हुआ समापन, निशान साहिब के चोले की सेवा भी की गई गुरुद्वारे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाए जाने के साथ आतिशबाजी भी की गई


ऋषिकेश 29 दिसम्बर ‌‌। दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित की गई, नगर प्रभात फेरी गुरुवार की सुबह 5:15 गुरु सिंह सभा ऋषिकेश से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में पहुंचकर समाप्त हुई।

वहीं 27 दिसंबर से प्रारंभ हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन भी किया गया। गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा निशान साहिब चोले की सेवा भी की गई ।गुरु पर्व के दौरान व्याख्यान करता डा पुरुषोत्तम सिंह कक्कड़ द्वारा कथा का वाचन किया गया, भाई बलविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब एवं भाई चरणजीत सिंह रागी जत्था देहरादून के अलावा गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनोहर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह एवं सचिव सरदार रविंद्र सिंह के निर्देशन में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

नरेंद्र जीत सिंह ने इस दौरान बताया कि आज गुरु पर्व पर गुरुद्वारा परिसर में नगर वासियों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए संतों ने गुरु दरबार में हाजिर होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके चलते संपूर्ण गुरुद्वारे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था ,तथा रात में हजारों दीपों को जलाए जाने के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। जिस का आनंद साध संगत ने उठाया।

इस दौरान क्षेत्रीय वधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि,नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई, निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह, संतोष सिंह , सरदार दर्शन सिंह ‌,के अध्यक्ष नगर निगम पार्षद अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, महंत बलवीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष गोविंद सिंह, मंगा सिंह ,बूटा सिंह एसएस बेदी विनोद शर्मा, हरीश धींगड़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *