ऋषिकेश 29 दिसम्बर । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खाण्ड गांव के पास एक आटो के सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने के परिणाम स्वरूप ऑटो चालक की मौत हो गई। रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रायवाला क्षेत्र में बुधवार की देर रात को खांड गाँव के पास ऑटो सं0 UK08TA0944 अनियंत्रित होकर पलट गया है।
जिसमे वाहन घायल वाहन चालक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स चिकित्सालय भिजवाया गया है । घायल का नाम दिनेश शर्मा पुत्र सोहन लाल निवासी खड़खड़ी हरिद्वार उम्र 45 वर्ष बताया गया है। घायल के संवध मे परिजनों को सूचना दे दी गयी है । जिसने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस चौकी एम्स कोतवाली ऋषिकेश ने कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से अबगत कराया कि रात्रि मे एम्स चिकित्सालय एक्सीडेंट मे घायल दिनेश शर्मा पुत्र सोहन लाल निवासी खड़खड़ी हरिद्वार उम्र 45 वर्ष की दुर्घटना मे आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी है।
प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स चिकित्सालय भेजा गया है । मामले की जांच जारी है ।















Leave a Reply