ऋषिकेश 16 अप्रैल ।थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत कैलाश गेट पर स्थित एक होटल के कमरे में 24 वर्षीय युवक द्वारा की गई पंखे से लटक कर आत्महत्या के बाद मृतक के जीजा ने एक स्वामी सहित एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध पैसे के लेनदेन को लेकर दबाव डाले जाने से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार ग्राम खत्यारी जिला चमोली निवासी संदीप नेगी पुत्र स्वर्गीय आनंद सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि उस का साला 24 वर्षीय अमित सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी चमोली थाना पोखरी ग्राम झज्जर का शीशम झाड़ी निवासी स्वामी प्रकाशानंद पुरी तथा दीपक रयाल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थे ,जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी जिससे परेशान होकर उसके साले अमित ने मुनिकीरेती स्थित होटल कैलाश में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है । पुलिस ने संदीप की सूचना पर मृतक के शव को पंखे से उतार कर इसके संबंध में दी गई की तहरीर के आधार पर स्वामी प्रकाशानंदपुरी तथा दीपक रयाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Leave a Reply