ऋषिकेश 3 जनवरी । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश में बिजली दरों में की जाने वाली बढ़ोतरी के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया।
मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में आयोजित प्रदेश सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सुधीर राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह असफल हो गई है, जिस के शासनकाल में गैस व खाने पीने की चीजों के साथ अब बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है ,जिससे आमजन की कमर टूट रही है । जिससे घर का बजट भी बिगड़ रहा है। जिसके कारण जनता में भाजपा के प्रति विश्वास खत्म हो रहा है।
पुतला दहन करने वालों में अरविंद जैन, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन,मनीष शर्मा, जयेंद्र रमोला, रुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, प्रवीण जाटव राजेंद्र कोठारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे
Leave a Reply