ऋषिकेश,17 अप्रैल । अल्मोड़ा से हरिद्वार कुंभ मेला ड्यूटी में आए एक पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हरिद्वार -देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर फ़्लाईओवर के नीचे बरामद होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है । इसकी सूचना पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चंदन लाल निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। शनिवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के वन कर्मियों ने फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना रायवाला पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी ।मृतक के पास से एक आई कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुआ है। आई कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान चंदन लाल निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है, कि युवक की मृत्यु फ़्लाईओवर से गिरने के कारण हुई है। फिलहाल मृतक के पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है। आईजी संजय गुंज्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह भी मौके पर पहुंचे हैं।
Leave a Reply