Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 2757 रिकॉर्ड मामले के साथ 37 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु


ऋषिकेश 17अप्रैल  – उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2757 रिकॉर्ड मामले आये है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 121403 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 15386 है, आज 802 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 101659 है। अभी तक 1856 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

49544 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3178935 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 27632 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 85.74% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 80 कन्टेनमेंट ज़ोन बन गए है। देहरादून में 41, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 26 और पौड़ी में 01 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

आज उत्तराखंड में 37 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश सेे 02, दून मेडिकल कॉलेज से 02, एसटीजीएच हल्द्वानी से 16, हिमालयन अस्पताल देहरादून से 03, मिलिट्री अस्पताल से 03, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून से 02, अरिहंत अस्पताल देहरादून से 02, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर से 01, साई अस्पताल हल्द्वानी से 01, ब्रिजल अस्पताल नैनीताल से 01, एसडीएच नरेंद्रनगर से 01, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर से 01, डीएच गोपेश्वर से 01 और डिस्ट्रिक्ट चमोली से 01 की मृत्यु हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *