कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण चार धाम की यात्रा के पहिए जाम होने से यात्रा व्यवसायियों को मांगनी पड़ सकती है भीख


ऋषिकेश 18अप्रैल । राज्य सरकार की कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई एसओपी जारी होने से बसों से जुड़े निजी परिवहन व्यवसाई व चार धाम यात्रा पर निर्भर व्यवसाई गुस्से में है। 

कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी नई एसओपी पर चार धाम यात्रा से जुड़े सभी परिवहन, होटल व अन्य व्यवसायियों का पारा चढ़ गया है उनका साफ कहना है इस यदि यही हाल रहा तो उन्हें जल्द ही कटोरा लेकर सड़क पर भीख मांगी पड़ेगी
बताते चलें कि राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जो एसओपी जारी की है जिसमें वाहनों में 50 परसेंट सवारियों को ही सार्वजनिक वाहनों में बैठाने का नियम बनाया है इसके अलावा भी राज्य सरकार मैं यात्रा संबंधित कई पाबंदियां लगाई है जिस पर यातायात सेवा उपलब्ध कराने वाले निजी परिवहन व्यवसाय और होटल व्यवसाई गुस्से में है ।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी का कहना है कि सरकार की तरफ से जो एसओपी. लागू की गई है उसको देखकर लगता नहीं कि इस साल भी यात्रा चल पाएगी,बताते चलें कि बीते साल भी करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने इसी तरीके एसओपी. लागू की थी उसके कारण पूरे साल भर यात्रा व्यवसाय ठप रहा, और अब भी इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है ।कि इस तरह की आशंकाओं से भयभीत होकर यात्री इस साल भी यात्रा पर नहीं आएंगे और इस तरीके से पूरी तरीके से चार धाम यात्रा पर निर्भर परिवहन व्यवसाई , होटल व्यवसाय व अन्य व्यवसायियों के कारोबार बुरी तरीके से ठप होने वाले लगते है, जिससे इन सभी व्यवसायियों को भूखे मरने की नौबत आ सकती है ।

सभी व्यवसायियों का कहना है कि पिछले साल से ही कोरोना के कारण यात्रा ठप होने से जो दिक्कतें चल रही है वह भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी उन दिक्कतों को तो पिछले 1 साल तो उन्होंने जैसे तैसे करके काट रहे हैं, परंतु यदि इस साल भी यात्रा नहीं चल पाती है तो उन्हें मजबूरी बस भीख मांगने के लिए ही मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *