ऋषिकेश, 19 फरवरी । ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराये गये, मरीज के अपने बेड से अचानक गायब हो जाने के परिणाम स्वरूप चिकित्सालय में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रांत के झज्जर से अनिल कुमार पुत्र इंदर सिंह 39 वर्ष को रविवार की तड़के सुबह 4:15 बजे अस्पताल में दीपक नाम के एक युवक द्वारा ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग के सड़क किनारे से गंभीर हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुबह पौने 8:00 बजे अचानक अपने बिस्तर से गायब हो गया जिसके बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गई है जोकि मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply